Uncategorized
Trending
भीष्ण गर्मी में यात्रियों की प्यास बुझा रहें संत राम रहीम के सेवादार
गर्मियों में लगातार 15सालों से चल रही सेवा
डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालु पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाए जा रहे 163 मानवता भलाई के कार्यों को लगातार बढ़-चढ़कर करते हैं। जैसा भी समय और मौसम होता है डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई उसी अनुसार समाज भलाई के कार्यों में लगे रहते हैं। अब पुरे प्रदेश में हीटवेव चल रही है तामपान 45 डिग्री को पार कर चूका है। इस समय में पानी की सबसे अधिक जरूरत है। इसी को ध्यान में रखते हुए जाखल ब्लाक की साध संगत ने रेलवे स्टेशन पर ठंडे पानी की छबील (DSS Water Facility) लगाई हुई है। दर्जनों सेवादार यहां पर लगातार हर ट्रेन के आने के समय अपनी सेवाए दे रहे है। ब्लाक जाखल के सेवादारो ने बताया कि पिछले 15 वर्षो से ये सिलसिला चला आ रहा है |