PMO Officer List: अजीत डोभाल लगातार तीसरी बार देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है. प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पद पर भी डॉ पीके मिश्र को ही फिर से जिम्मेदारी सौंपी गई है
PMO Officer List: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने. पीएम बनने के बाद मोदी ने कैबिनेट बनाई, जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथियों को भी जगह दी, लेकिन सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमिटी यानी सीसीएस में आने वाले मंत्रालयों में कोई बदलाव नहीं किया और उन्हें अपने पास ही रखा. साफ शब्दों में समझें तो रक्षा, गृह, वित्त और विदेश मंत्रियों में कोई बदलाव नहीं किया गया. अब ऐसा ही एक फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय यानी पीएमओ में लिया गया है.
प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पद पर डॉ पीके मिश्र को बरकरार रखा गया है. वहीं अजीत डोभाल को एक बार फिर देश का राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बनाया गया है. प्रधानमंत्री के सलाहकारों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है. यानी पीएमओ भी ठीक वैसा ही दिखने वाला है, जैसा पिछले कार्यकाल के दौरान देखा गया था. आइए आपको रूबरू कराते हैं देश के प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों और उनके रोल से.