Uncategorized
Trending
गाँव डाटा में लगाई ठंडे मीठे पानी की छबील
तपती दोपहर में बुझाई राहगीरों की प्यास
हांसी : बरवाला रोड़ पर स्थित गाँव डाटा में कल, भीष्ण गर्मी को देखते हुए ठंडे मीठे पानी की छबील लगाई, जिसमें सारा दिन युवकों ने रोड़ पर गुजर रहें यात्रियों, राहगीरों सभी को ठंडा पानी पिलाके उनकी प्यास बुझाई, इस पुण्य कार्य को देखते हुए लोगों ने नौजवानों की खुले दिल से प्रशंसा करी, इस छबील में कबीर इलेक्ट्रीनिक्स के नरेश शर्मा, दीपक सहित कई युवकों ने इस पुण्यकार्य में हिस्सा लिया!! ; पवन डाटा (सच आप तक )