डेरा प्रेमियों ने नारनौंद में बनाया जरूरत मंद का आशियाना
नारनौंद : कहते हैं कि इंसान को जिंदगी व्यतीत करने के लिए मुख्य रूप से तीन चीजों आवश्यकता होती है -रोटी, कपड़ा और मकान|इंसान खाने पिने और पहनने का प्रबंध तो कर लेता है लेकिन मकान की ज़ब बारी आती है तो कई आर्थिक रूप से कमजोर आदमी अपनी इस जरूरत को पूरा करने में सक्षम नहीं हो पाता है, हिसार के नारनौंद में भी एक ऐसा ही मामला नजर में आया है, यहां एक जरूरत मंद व्यक्ति की सुध ली है डेरा सच्चा सौदा ने,
आपको बतादें कि डेरा द्वारा पूज्य गुरू संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्साँ की रहनुमाई में 162 मानवता भलाई के कार्य किये जा रहें हैं, उन्ही में से एक है आशियाना मुहीम, जिसके तहत अति जरूरत मंद विधवा महिला या जरूरत मंद व्यक्ति को डेरा की तरफ से मकान बनाकर दिया जाता है,
इसी कदी में आज नारनौंद में भी एक भाई जिसका नाम पवन है, उसे पक्का मकान बनाकर दिया गया है, डेरा सच्चा सौदा एंव मानवता भलाई केंद्र नारनौंद ब्लॉक द्वारा तन मन धन से सहयोग किया गया है, लोगों ने डेरे की इस कार्य की भरपूर प्रशंसा की है और डेरा प्रमुख संत गुरमीत राम रहीम का भी धन्यवाद किया है जिन्होंने अपने सेवादारों में ऐसी मानवता का जज्बा भरा है ||
पवन डाटा, Sach Aap Tak Live.