Uncategorizedक्राइमखेलटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदुनियादेशधर्मबिहारबॉलीवुडमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवायूपी
Trending

हिसार में भारी बारिश

हिसार में पानी ही पानी

हिसार। उपायुक्त प्रदीप दहिया ने रविवार को जिले का दौरा कर मानसून सीजन के दौरान खेतों और रिहायशी क्षेत्र से बारिश के पानी की निकासी को लेकर किए गए प्रबंधों का निरीक्षण किया। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को 30 जून तक सभी प्रबंध पूर्ण करने के निर्देश दिए थे। निर्धारित समय अवधि पूरी होने पर उपायुक्त फील्ड में उतरे और एक-एक कर सभी प्रबंध का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को दो टूक कहा कि बारिश में सड़क में जलभराव नहीं होना चाहिए, किसी भी चीज की आवश्यकता है तो वे अविलंब सूचना भिजवा दें। बाद में कोई बहानेबाजी नहीं सुनी जाएगी।उपायुक्त ने इस दौरान जिले के मुंढाल, बास, खरबला, उगालन, पातन, सातरोड, राजगढ़ रोड से होकर गुजरने वाली ड्रेनों की साफ-सफाई, सिरसा रोड स्थित स्टोर रूम और गांव सातरोड स्थित पंप हाउस की वर्तमान स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बाढ़ प्रबंधन से संबंधित तमाम विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह इलेक्ट्रिक पंप सेटों का सुचारू संचालन करना सुनिश्चित करें। बीते वर्ष जिन क्षेत्र में पानी का भराव अधिक रहा, उन क्षेत्रों में व्यापक प्रबंध करें और आवश्यकता अनुसार पंप सेट स्थापित करवाएं। बारिश खत्म होने के बाद किसी भी क्षेत्र में अधिक समय पानी का ठहराव नहीं होना चाहिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!